December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितना कारगर, जानने में जुटे वैज्ञा‎निक

कोवैक्सीन और कोविशील्ड कोविड-19 के नए वैरिएंट पर कितना कारगार

भारत में कोरोना की आ गई है दूसरी स्टेज
नई दिल्ली । देश में आईसीएमआर और सीएसआइआर के वैज्ञानिक यह जानने में जुट है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड कोविड-19 के नए वैरिएंट पर कितना कारगार है। भारत में कोरोना की दूसरी स्टेज आ गई है। जिसके लिए ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और डबल म्यूटेशन वैरिएंट को दोषी ठहराया जा रहा है।

सीएसआईआर के मातहत इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के प्रभाव पर स्टडी की जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

आइसीएमआर के वैज्ञानिक महामारी के नए वैरिएंट और वैक्सीन की एफीकेसी को बड़ा मुद्दा नहीं मानते हैं। आइसीएमआर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि दुनिया में पहली बार आठ महीने से कम समय में इतनी सारी वैक्सीन तैयार करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, ‘एक बार किसी भी प्लेटफार्म पर टीका तैयार होने और उसकी सुरक्षा कारगर साबित होने के बाद उसे आसानी से नए वैरिएंट के अनुरूप बनाया जा सकता है।

रेलवे ने बनाई ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की योजना

वायरस में म्यूटेशन एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे निपटने के लिए हमेशा तैयार होगा। वैज्ञानिक ने इनफ्लूएंजा वायरस का उदाहरण दिया।बताया कि इसके लिए हर वर्ष नई वैक्सीन तैयारी करनी पड़ती है। बता दें कोविशील्ड की एफीकेसी को लेकर सिर्फ ब्रिटिश वैरिएंट पर रिसर्च की गई है। है। जिसमें कोविशील्ड पूरी तरह कारगर पाई गई थी।

दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजीली वैरिएंट पर वैक्सीन की एफीकेसी को लेकर भारत में अभी तक स्टडी नहीं हुई है। कई देशों में हुए अध्ययन में दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजील वैरिएंट पर कोविशील्ड को कम कारगर पाया गया था। इस कारण दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट को कोविशील्ड के पांच लाख डोज वापस कर दिए।

बता दें ‎कि भारत में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए वैक्सीन अभियान शुरू है। वहीं लगातार बढ़ते मामले और नए वैरिएंट पर टीके के प्रभावकारी होने की जांच भी होने लग गई है।

महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण को बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा – मनमोहन सिंह

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]