November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आवश्यक सावधानी के साथ खुले स्कूल

स्कूलों को निर्देश हैं कि स्कूलों में न तो प्रार्थना कराई जाए, और न बच्चों को खेल-कूद आदि खिलाये जाएँ।

 

पौड़ी | उत्तराखंड में आज से 10वीं व 12वीं के स्कूल खुल गए। इससे पहले गढ़वाल मण्डल के अपर निदेशक माध्यमक शिक्षा महावीर सिंह ने सभी शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे जिस के बाद आज से स्कूल खोले गए हैं।

लव जेहाद | साध्वी प्राची का विवादित बयान, यहाँ सुनें

पौड़ी जनपद में भी आज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं वाले स्कूल खुल गए। स्कूल खुलने के साथ ही स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले उन्हें सैनिटाइज़ करवाया गया। इसके साथ ही सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बच्चा बिना मास्क के ना हो, इसके बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने दिया गया।

प्रवासियों को पहाड़ में रोकने में नाकाम सिद्ध होती प्रदेश सरकार

एडी माध्यमिक महावीर सिंह ने पहले ही निर्देशित कर दिया था कि स्कूलों में न तो प्रार्थना कराई जाए, और न बच्चों को खेल-कूद आदि खिलाये जाएँ। क्लास में भी बच्चों के बीच कम से कम 6 फ़ीट की दूरी रखने के निर्देश दिए भी पहले ही दिए जा चुके थे।

लव जेहाद | योग गुरु बाबा रामदेव ने जताया कड़ा रुख

डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश डोभाल ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के मद्देनज़र स्कूल खुलने से पहले ही सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी। साथ ही कक्षाओं में भी बच्चों के बीच की दूरी पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।