Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | थलीसैंण पुलिस ने चलाया अनोखा अभियान

1 min read
शादी समारोह में कोविड-19 के बचाव के दृष्टिगत मास्क पहनने को लेकर जनता को जागरुक किया गया।

[sp_wpcarousel id=”10207″]

पौड़ी | एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में वर्तमान में चल रहे शादी समारोहों में आम जनमानस को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।

इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा बीते रोज ग्राम केंयुर में एक शादी समारोह में कोविड-19 के बचाव के दृष्टिगत मास्क पहनने को लेकर जनता को जागरुक किया गया। इसके साथ ही शादी में उपस्थित परिजनों को मास्क भी वितरित किये गए। परिवार जनों द्वारा भी जनपद पुलिस की उक्त पहल का स्वागत भी किया गया है।

वहीं आज एसएसपी पौड़ी द्वारा थाना थलीसैंण क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु नियमित रूप से लोगों को मास्क धारण करने/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आम जन मानस को जन जागरुक करने में अहम भूमिका निभाने वाले पांच दुकानदारों को एसएसपी पौड़ी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर थानाध्यक्ष थलीसैंण द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मानित लोगों में धीरेंद्र सिंह बेजरों, महेंद्र सिंह रमोला उपरियाखाल, अनिल सिंह रावत बीरोंखाल, महबूब हसन थलीसैण और दिनेश सिंह रावत आदि थे।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष थलीसैंण संतोष पैथवाल द्वारा सभी दुकानदारों को ‘नो मास्क, नो एंट्री’ के पर्चे भी वितरित किये गए।