सतपाल महाराज ने पेयजल अधिकारी को लगायी फटकार
पौड़ी | उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल मे उस वक्त पेयजल अधिकारी पर बिफर गये जब ग्रामीणों ने पेयजल विभाग की पोल खोल डाली। दरअसल कोट मल्ला क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल विभाग की बेरूखी से बून्द बूंद पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में जब ग्रामीणों ने समस्या सतपाल महाराज के समक्ष रखी तो सतपाल महाराज पेयजल अधिकारी पर जमकर बिफरे।
अमेरिका | 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाशिंगटन पहुंचे बाइडेन, कहा यह भावुक क्षण
उन्होने मौके पर ही पेयजल अधिकारी को जमकर फटकार लगायी और समस्या का समाधान जल्द कर उन्हे सूचित करने को कहा, दरअसल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पौड़ी जिले के अपनी विधानसभा चैब्टटाखाल में करोडो की योजनाओं का शिलन्यास करने पहुंचे थे। लेकिन यहां ग्रामीणों की समस्या पर्यटन मंत्री के समुख रखना पेयजल अधिकारी को भारी पड गया।
वहीं पर्यटन मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को ग्रामीण और जनप्रतिनिधि समय समय पर लिखित शिकायत तक करते हैं लेकिन ये शिकायते दफतर पहुंचते ही ठंडे बस्तो पर जाकर सीमट जाती है जो अब वे कतई बरदास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतो को निस्तारण किया जाये।