Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धाँसू बिक्री के साथ रॉयल एनफील्ड का ये मॉडल छाया बाज़ार में

1 min read
बीते दिनों रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रूजर बाइक मेटयोर 350 लॉन्च हुई जिसके सभी वेरियंट की बंपर बिक्री हो रही है।

नई दिल्ली | रॉयल एनफील्ड कंपनी ने 250सीसी से लेकर 500सीसी तक के क्रूजर और एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मार्केट पर कब्जा कर रखा है। कंपनी का 250 सीसी से लेकर 500 सीसी बाइक सेगमेंट मार्केट पर 95 फीसदी कब्जा है।

डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की सबसे ज्यादा बाइक्स Royal Enfield की बिकती हैं और इनमें सबसे ज्यादा बिक्री Royal Enfield Classic 350 की होती है। बीते दिनों रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रूजर बाइक Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च हुई है। इसके सभी वेरियंट की बंपर बिक्री हो रही है।

रॉयल एनफील्ड ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251सीसी से 500सीसी बाइक सेगमेंट की 3,11,388 यूनिट बेचीं, जो कि इस सेगमेंट की बाइक का करीब 95 फीसदी मार्केट शेयर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड पूरी तरह मार्केट के साथ ही लोगों के दिनों पर भी छाई हुई है। बजाज केटीएम, होंडा, बीएमडब्ल्यू टीवीएस, कावासाकी, म‎हिंद्रा और यामाहा जैसी कंपनियां तो रॉयल एनफील्ड के आगे टिकती भी नहीं हैं।

बीते अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251 सीसी से लेकर 500 सीसी तक के बाइक सेगमेंट में Bajaj KTM ने 9,870 यूनिट बेची, जो कि मार्केट शेयर का महज 3 फीसदी है और यह रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरे नंबर है। वहीं होंडा ने इस साल इस अवधि में 5,357 बाइक्स बेचीं, जो कि मार्केट शेयर का महज 1.63 फीसदी है।

चौथे नंबर पर BMW TVS है, जिन्होंने अपनी 2,189 बाइक्स बेचीं और यह मार्केट शेयर का महज 0.67 फीसदी है। महिंद्रा ने इस साल 8 महीने में 179 बाइक्स बेचीं, जो कि मार्केट शेयर का 0.05 फीसदी है। हालांकि जावा ने भी हाल के महीनों में अच्छी खासी बाइक बेची हैं, लेकिन इस कंपनी का डेटा फिलहाल हमारे पास नहीं है और हमें जैसे ही पता चलेगा, हम आपको बताएंगे।

दरअसल, भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक का जबरदस्त क्रेज है और लोग इसे प्राइड और शौक से जोड़कर देखते हैं। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 को 3 वेरियंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये तक है। कंपनी आने वाले दिनों में Interceptor 650 का 350 सीसी वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी। कंपनी अपना विस्तार कर रही है।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल से नवंबर के दौरान 8 महीने में जितनी बाइक्स बेची हैं, उनमें करीब 70 फीसदी रॉयल एनफील्ड क्ला‎सिक 350 है, यानी भारत में रॉयल एनफील्ड की इस धांसू बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।