हल्द्वानी: रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा रुका हुआ वेतन
रोडवेज़ कर्मचारियों के लिए 20 करोड़ के बजट को जारी किया गया है।
ख़ास बात:
- रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा तीन माह का वेतन
- 20 करोड़ का बजट किया गया जारी
- रोडवेज चालक और परिवालक हैं कोरोना वारियर्स
- रोडवेज चालक और परिवालकों को किया जाएगा सम्मानित
हल्द्वानी: खबर हल्द्वानी से है जहां रोडवेज कर्मचारियों यानि चालक और परिचालकों के लिए राज्य सरकार ने तीन महीने का वेतन जारी करने का फैसला किया है। जिसके लिए 20 करोड़ के बजट को जारी किया गया है।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने रोडवेज़ कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स बताते हुए उन्हें भी पीपीई किट मास्क और ग्लब्स देने की बात की है। साथ ही हालात समान्य होने पर रोडवेज के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।