December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: विकास कार्य के लिए खोदे गड्ढे, बने जी का जंजाल

कई बार गड्ढे भरे जाने को लेकर मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बावजूद इसके इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

 

हरिद्वार: हरिद्वार में कई विकास कार्यों के तहत खोदी जा रही सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। सड़कें खुदाई करके छोड़ दिए जाने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विद्युत विभाग के कार्यालय पर धरना दिया।

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में धरना दे रहे कांग्रेसियों ने शहरी विकास मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अशोक शर्मा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

कई बार गड्ढे भरे जाने को लेकर मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बावजूद इसके इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। शहर भर में खुद चुकी सड़कें जल्द से जल्द भरी जानी चाहिए।