December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था।
पौड़ी

 

पौड़ी | पौड़ी तहसील के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र में दलित युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसके बाद आज रेगुलर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि दुष्कर्म के एक आरोपी को पौड़ी से सटे बुआखाल से गिरफ्तार किया गया है। जो भागने की फिराक में था तो दूसरे आरोपी जो कि फौजी बताया जा रहा था को पिथौरागढ़ से पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके पौड़ी लाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा दोनों नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने कहा की दोनों ही आरोपियों में संबंधित धाराओं में केस दर्ज करें इन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]