Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सब बढ़िया है. . . 35 सांसद ऐसे जिन्होंने नहीं पूछा कोई सवाल

1 min read
सवाल न पूछने वाले सांसदों में सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, महेश शर्मा जैसे दिग्गज शामिल।
सांसद

सांसदनई दिल्ली | हम जिन सांसदों को चुनकर भेजते हैं वह कितने गंभीर हैं, यह इससे पता चलता है कि सिर्फ 15 सांसद ही लोकसभा में 100 फीसदी उपस्थित रहे।

वहीं, 35 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने कोई प्रश्न नहीं पूछा। इनमें से पांच तो ऐसे हैं जिन्होंने न किसी डिबेट में हिस्सा लिया और न प्राइवेट मेंबर बिल लाए। हालांकि नौ सांसद ऐसे भी हैं, जिन्होंने 250 से ज्यादा सवाल पूछे।

ये तथ्य संसद की कार्यवाही पर नजर रखने वाली संस्था पीआरएस इंडिया की स्टडी और लोकसभा के आंकड़ों में सामने आए। 17वीं लोकसभा के गठन के बाद एक जून, 2019 से 13 फरवरी, 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, जिन सांसदों ने एक भी सवाल नहीं पूछा उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, भाजपा सांसद एसएस आहलूवालिया, पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह, महेश शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं।

जिन 35 सांसदों ने प्रश्न नहीं पूछे उनमें भाजपा के 17 हैं। सौ फीसदी उपस्थिति वाले 15 सांसदों में 11 भाजपा और दो-दो डीएमके, जद-यू के हैं। सबसे कम (दो फीसदी) उपस्थिति यूपी के घोषी से बसपा सांसद अतुल कुमार सिंह की रही। प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी 12 फीसदी उपस्थित रहे और सिर्फ एक प्रश्न पूछा। हमीरपुर से भाजपा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सर्वाधिक 510 डिबेट में हिस्सा लिया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]