November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: केमिकल गोदाम पर छापा, ट्रेडिंग पर लगाई रोक

ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच में पाया कि दवाइयों में उपयोग होने वाले केमिकल की ट्रेडिंग करने वाली फर्म कैमसिंथ लैब में केमिकल को अव्यवस्थित ढंग से रखा गया है।

 

हरिद्वार: हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रिहायशी क्षेत्र कृष्णा नगर में चल रहे केमिकल गोडाउन पर छापेमारी कर कार्रवाई की। अनियमितता की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच में पाया कि दवाइयों में उपयोग होने वाले केमिकल की ट्रेडिंग करने वाली फर्म कैमसिंथ लैब में केमिकल को अव्यवस्थित ढंग से रखा गया है।

छापे के दौरान इंस्पेक्टर ने पाया कि गोडाउन और फर्म की देखरेख करने वाले स्टाफ कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता भी पर्याप्त नहीं है। दवा कंपनियों को सप्लाई होने वाले केमिकल के रख-रखाव में अनियमितता उनकी गुणवत्ता को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए फिलहाल फर्म की ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।