February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | किसानों की  दुर्दशा

मंडी में गोभी की कीमत सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो

 

हरिद्वार/रुड़की | भले ही देश की सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लाख दावे करती हो पर अगर धरातल पर देखा जाए तो इस वक्त किसान की हालत बद से बदतर हो चली है फिलहाल अगर रूड़की क्षेत्र में सबसे ज़्यादा होने वाली गोभी की फसल का बुरा हाल हो गया बाजार में इस गोभी का दाम मात्र 5 रुपये किलो है तो मंडी में इस गोभी की कीमत सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो ही मिल पा रही है जिस कारण किसान को इस फसल को मंडी तक ले जाने की कीमत भी नही मिल पा रही इसी के चलते अब किसानों ने अपने खेतों में ट्रैक्टर चला कर गोभी की फसल को खेतों में ही जोत डाला |

किसानों का कहना है कि कुछ तो कोहरे की मार और कुछ मंडी में मंदी की मार से उन के घरों के खर्च पूरे नही हो पा रहे किसानों की आर्थिक दुर्दशा बहुत खराब हो चली है एक और सरकार जहाँ किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है वही अगर देखा जाए तो किसान इस वक्त बहुत बुरे हालात से गुज़र रहा है क्योंकि ना ही तो उसे गन्ने का दाम समय पर मिल पा रहा है ना ही सब्ज़ियों के उचित दाम मिल पा रहे है