Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सभी संप्रदाय के लोगों को जोड़ना होगा राम मंदिर निर्माण से: मोहन भागवत

1 min read
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत केशव धाम वृंदावन पहुंचे।

नई दिल्ली | आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत केशव धाम वृंदावन पहुंचे। यहां वे तीन दिन प्रवास करेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आज रात को केशव धाम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्ययन केंद्र में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत पदाधिकारियों की बैठक में सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने स्वयंसेवकों को राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का मंत्र दिया।

गणतंत्र दिवस परेड की फ्लाईपास्ट में शामिल हुआ राफेल

उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी जाति धर्म या संप्रदाय के नहीं हर हिंदू के आराध्य हैं। इस भावना को जागृत रखते हुए हमें राजनैतिक भावना से अलग हटकर सभी दल एवं संप्रदायों के कार्यकर्ताओं को राम मंदिर से जोड़ना होगा। भागवत ने कहा कि निधि समर्पण अभियान में स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए सहभागी बनने का आह्वान करें। बैठक में ब्रज प्रांत के कार्यवाह राजपाल, सह प्रांत कार्यवाह राजकुमार, डॉ. प्रमोद, प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला आदि उपस्थित थे।

मसूरी | महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण हेतु दिया सहयोग

सरसंघ चालक मोहनराव भागवत के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उनके साथ सहायक सरसंघचालक परिक्षित, सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय, अभा प्रचारक सुरेश चंद्र, क्षेत्र प्रचारक आलोक, क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश, क्षेत्र कार्यवाह शशिकांत, संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह, प्रांत कार्यवाह राजपाल, सहप्रांत कार्यवाह राजकुमार, डॉ. प्रमोद, प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, विभाग प्रचारक गोविंद आदि उपस्थित रहेंगे।