Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | ‘होली के हल्यार’ टीम 8 वर्षों से होली के संरक्षण को प्रयासरत

1 min read
हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को भी इस पारंपरिक खड़ी होली से जोड़ना जरूरी है - टीम 'होली के हल्यार'

 

पौड़ी | उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली के संरक्षण के लिए सतपुली की ‘होली के हल्यार’ टीम विगत 8 वर्षों से प्रयास कर रही है, टीम की ओर से हर साल सतपुली के आसपास के स्थानों में व पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली की जानकारी दी जाती है। पौड़ी जनपद के सतपुली की ‘होली के हल्यार’टीम के सदस्य मनीष खुगशाल ने बताया कि उनकी टीम विगत 8 वर्षों से उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली के संरक्षण में कार्य कर रही है।

ब्रेकिंग | देहरादून | त्यूणी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को भी इस पारंपरिक होली से जोड़ना जरूरी है अन्यथा जो हमारी संस्कृति है वह पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी ।वर्तमान में पारंपरिक होली धीमे-धीमे समाप्ति की कगार पर है।  वह चाहते हैं कि इस पारंपरिक खड़ी होली के संरक्षण में अन्य लोग भी उनसे जुड़े  जिससे की इस  परंपरा को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।

कंडोलिया मैदान में ‘पौड़ी ट्रेड फेयर’ का शुभारंभ

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]