कंडोलिया मैदान में ‘पौड़ी ट्रेड फेयर’ का शुभारंभ
पौड़ी | पौड़ी के कंडोलिया मैदान में नगर पालिका की ओर से ‘पौड़ी ट्रेड फेयर’ का शुभारंभ कर दिया गया है। नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम के हाथों इसका शुभारंभ किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौड़ी में कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष ट्रेड फेयर मेले का आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन अब देश में स्थितियां सामान्य है ।लोग कोविड-19 के नियमों का पालन भी कर रहे हैं जिसको देखते हुए अब कंडोलिया मैदान में आज ‘पौड़ी ट्रेड फेयर’ का शुभारंभ किया गया है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए स्विमिंग पूल, कोलंबस, ट्रेन झूले आदि लगाए गए हैं। साथ ही स्टाल लगाने के लिए विभिन्न प्रदेशों से व्यापारी यहां पहुंचे हैं।
सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की प्रक्रिया भेदभावपूर्ण: सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने बताया कि इस तरह के ट्रेड फेयर की मदद से पौड़ी की रौनक बढ़ेगी, साथ ही स्थानीय लोगों का व्यापारी बढेगा। उन्होंने बताया दूर-दूर से जो लोग अपने क्षेत्रों की संस्कृति से बने सामान यहां पर लाए हैं। जनता को उन्हें अच्छे दाम पर मुहैया करवाए जाएंगे। वही आयोजनकर्ता आयुष मियां ने बताया की पौड़ी के बाजारों की रौनक बढ़ाने के लिए और पौड़ी वासियों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाने के लिए 13 अप्रैल तक के लिए पौड़ी के कंडोलिया मैदान में ट्रेड फेयर मेले का शुभारंभ कर दिया गया है जिससे पौड़ी के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी |
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]