November 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पर्यटन से गुलजार होगा जनपद पौड़ी

जिला प्रशासन की ओर से सभी युवाओं को प्रशासन की खर्चे पर ट्रेंनिग के लिए हिमाचल प्रदेश आज रवाना किया गया।

 

पौड़ी | जनपद पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को परवान चढ़ाने की कवायद तेज होने लगी है। पौड़ी के सतपुली क्षेत्र की नयार नदी के तट पर आने वाली नवंबर में मेगा इवेंट का आयोजन होना है। इसके साथ ही जनपद में सदाबहार साहसिक खेलों का आयोजन होता रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में ट्रेंड करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा भेज दिया है।

पौड़ी में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से

ये सभी युवा आने वाले कुछ समय पैराग्लाइडिंग की बारीकियों से हिमाचल में रूबरू होंगे और जब ये सभी पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में दक्ष हो जाएंगे तो नयार घाटी में निरंतर साहसिक खेलों में अपनी अपनी भूमिका भी तय करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सभी युवाओं को प्रशासन की खर्चे पर ट्रेंनिग के लिए हिमाचल प्रदेश आज रवाना किया गया।

पौड़ी एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल | 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स करेंगे प्रतिभाग

जिला पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेश के बाद आज स्थानीय युवाओं को गाइड, कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग देने के लिए भेजा गया है।

पौड़ी का ये पार्क अब नए स्वरुप में – होगा संगीत, जिम, होटल और भी बहुत कुछ

जिला पर्यटन विभाग ऐसे युवाओं ट्रेनिंग दे रहा है जो इन क्षेत्रों में आना चाहते हैं जिससे पर्यटकों को पौड़ी जनपद खिंचा जा सकें और उन्हें उनकी रूचि के अनुसार खेलों से रूबरू भी कराया जा सके। अगर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की यह पहल यूं ही चलती रही तो आने वाले समय में जनपद पौड़ी भी अन्य पर्यटक स्थलों की तरह पर्यटकों से गुलजार होगा जिससे स्थानीय लोगों को तो रोजगार मिलेगा ही साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और पलायन की मार झेल रहे पहाड़ों के गांव एक बार फिर से आबाद हो सकेंगे।