Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से

एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही है। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्र के युवाओं को भी इस फेस्टिवल के लिए तैयार किया जा रहा है।

 

पौड़ी | पौड़ी के सतपुली क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही है। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्र के युवाओं को भी इस फेस्टिवल के लिए तैयार किया जा रहा है।

आज क्षेत्र के युवाओं के साथ बैठक कर इस फेस्टिवल से जुड़कर भविष्य में इसकी संभावनाओं की जानकारी दी गई। जिला साहसिक एवं पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि आज सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय युवाओं के साथ एक बैठक रखी गई। बैठक में सभी युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स की जानकारी देते हुए उन्हें वालंटियर के रूप में कार्य करने की सलाह दी गई जिससे उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स की संपूर्ण जानकारी हो पाएगी और आने वाले समय में वे स्वयं भी इस तरह के स्पोर्ट्स में प्रतिभाग कर सकेंगे।

युवा जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो रही है जिससे कि उनके क्षेत्र को नई पहचान मिलने के साथ ही पर्यटन की गतिविधियों में भी तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी चाहते हैं कि इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करें।