Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल | 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स करेंगे प्रतिभाग

1 min read
पेराग्लाइडर्स के ट्रायल की शुरुआत कर दी गयी है, जिसके तहत आज एक पेराग्लाइडर देहरादून से 1 घंटे 30 मिनट में पौड़ी पहुंचकर वापस भी भेज दिया गया।

पौड़ी: जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए ट्रायल भी शुरु कर दिए गए है।

जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया गया कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना ऐअर स्ट्रिप तैयार कर लिया गया है जिसकी शुरुआत के लिए कुछ दिनों तक ट्रायल चलेंगे।

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इसमे प्रतिभाग करेंगे। जिससे हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के पेराग्लाइडिंग के क्षेत्र में हुए विकास जैसे ही पौड़ी जनपद को भी अलग पहचान मिल पाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि नवंबर में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा जिस में एयर स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए 100 से अधिक पायलट प्रतिभाग करेंगे जिससे पौड़ी जनपद में अपने पैरामोटर की लैंडिंग के साथ ही एयर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी पंख लग जायेगे।

इस कड़ी में पेराग्लाइडर्स के ट्रायल की शुरुआत कर दी गयी है, जिसके तहत आज एक पेराग्लाइडर देहरादून से 1 घंटे 30 मिनट में पौड़ी पहुंचकर वापस भी भेज दिया गया है। इस एडवेंचर इवेंट में देश के कोने -से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स प्रतिभाग करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पर्यटकों की आवाजाही तो बढ़ेगी ही साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।