November 12, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी जिला पुलिस को भी कुम्भ मेला सुरक्षा की जिम्मेदारी

पौड़ी जिले की पुलिस को भी कुम्भ मेला सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिले से 80 कॉन्स्टेबल के साथ साथ सीओ पौड़ी समेत 10   सब इंस्पेक्टरों को कुम्भ मेले में सुरक्षा व्यवस्था का भार सौपा गया है।

पौड़ी| पौड़ी जिले की पुलिस को भी कुम्भ मेला सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिले से 80 कॉन्स्टेबल के साथ साथ सीओ पौड़ी समेत 10   सब इंस्पेक्टरों को कुम्भ मेले में सुरक्षा व्यवस्था का भार सौपा गया है। जिससे कुम्भ में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो । हालांकि इस बीच पर्वतीय जिले पौड़ी में पुलिस कमी के चलते कानून व्यवस्था भी पटरी से उतर सकती है।

दअसल पर्वतीय जिलो में पुलिस की कमी हमेशा से ही बरकरार रही है ऐसे में कुम्भ मेले में पर्वतीय जिलो से भी कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कुम्भ में लगाने से जिले में कानून व्यवस्था को बरकरार रख पाना पुलिस प्रशासन की एक बड़ी चुनाती बन सकता है। हालांकि एसएसपी पौड़ी ने बताया कि कुम्भ मेले में लगाई गई फोर्स के कारण जिलो में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए मैन पावर को बढाने के लिए करीब 450 पीआरडी जवानों के साथ ही होम गार्ड्स की मुस्तैदी जिले में रहेगी। इसके लिए उन्हें पुलिस ड्यूटी का पूर्ण प्रशिक्षण भी जल्द दिया जाएगा जिससे पुलिस कमी का कानून व्यवस्था पर कोई असर न पड़े और जिले की स्थिति सामान्य की तरह ही चलती रहे।