पौड़ी | नगर पालिका की ओर से पौड़ी शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया
पौड़ी | नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से आज पौड़ी शहर के बाजारों में भ्रमण कर चैकिंग अभियान चलाया गया। जो लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे थे उनके खिलाफ चालन की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखने और बिना मास्क के सामान दे रहे दुकानदारों पर भी चालन की कार्यवाही की गई है। वहीं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप बिष्ट की ओर से बताया गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और समय समय पर हाथ धुलने का आग्रह किया जा रहा है साथ ही जो लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ चलन की कार्यवाही की जा रही है। आज एक 26 लोगों का चालान किया गया है और आने वाले समय में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले सवारी वाहनों को भी समय समय पर समय सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण की जो चेन है वह टूट सके।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]