December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो लोगो को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी. रेणुका देवी के आदेशों के बाद जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

इसी के तहत आज थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो लोगो को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। दोनो अभियुक्तों को सेतुखाल कस्बे से 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना थलीसैण में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया कि अवैध शराब बिक्री ओर तस्करी मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना क्षेत्र में आगे भी प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।