द्वारीखाल ब्लॉक में खोला गया जनपद का पहला पहाड़ी हाट
पौड़ी | ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा द्वारा आज दीनदयाल अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक द्वारीखाल कि कलोड़ी ग्राम सभा में पहाड़ी हाट बाजार का शुभारंभ किया । जिसका मुख्य उद्देश्य समस्त पहाड़ी, कृषि उत्पादों को का विपणन केंद्र देना है। ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने बताया कि पहाड़ी हाट बाजार में समस्त पहाड़ी, कृषि उत्पादों का विपणन किया जाएगा। जिससे पहाड़ी दालें,परंपरिक अनाज,नेटल टी, पहाड़ी मिठाई, विभिन्न प्रकार के अचार,जूस पहाड़ी भोजन,व्यंजन आदि का विपरण यहां पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहाड़ी हाट के माध्यम से पहाड़ी उत्पादित उत्पादकों को ग्रामीण यहाँ पर आसानी से दे सकते हैं जिसे पहाड़ी उत्पाद को बेचने के लिए एक बाजार उनके क्षेत्र में ही उन्हें मिल सकेगा। इसके साथ ही इसमें पहाड़ी मसाले, साग सब्जी आदि का भी विपणन यहां पर किया जा सकेगा। पहाड़ी हाट में अभी 20 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें तरह-तरह की पहाड़ी उत्पादों का विपणन किया जाएगा। जिससे पहाड़ी उत्पादकों को अपनी एक पहचान मिलेगी ।इसके साथ ही स्वयंसेवक समूह को भी अपने उत्पादों को को बेचने के लिए बाहर के बाजार का रुख नहीं करना पड़ेगा और उन्हें आसानी से यहां पर बाजार उपलब्ध हो पाएगा।