Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

युवाओं को पर्यटन के जरिए रोजगार से जोड़ने की नई प्लानिंग

1 min read
केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस आने वाले यात्रियों को फुट मसाज थेरेपी दी जाएगी।

देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को पर्यटन के जरिए रोजगार से जोड़ने की नई प्लानिंग की है। प्रदेश के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस आने वाले यात्रियों को फुट मसाज थेरेपी दी जाएगी। सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार ने अब प्रदेश के नौजवानों को फुट मसाज थेरेपी की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। सतपाल महाराज ने कहा कि हम युवाओं की टीम बनाकर उनको कैंपिंग का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि वह आने वाले समय में पर्यटकों को पहाड़ों पर ले जाकर कैंप करा सकें । महाराज ने कहा कि इसके लिए सरकार युवाओं को स्लीपिंग बैग, राशन, टेंट जैसे सभी जरूरी सामान भी उपलब्ध कराएगी जिससे वह पर्यटकों को कैंपिंग का आनंद दिला सकें ।