November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज से खुलेंगे मंदिर, मॉल, रेस्टोरेंट – क्या होंगी नई गाइडलाइन्स?

उत्तराखंड सरकार ने अनलॉक 1.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
बड़ी ख़बर

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने अनलॉक 1.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

किस प्रकार खुलेंगे मंदिर?

  • प्रदेश में मंदिरों को खोलने की अनुमति दी गई, सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मंदिर खुलेंगे
  • प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा खोली जाएगी, प्रदेश से के बाहर के तीर्थ यात्रियों को अभी मंदिर में दर्शनों की अनुमति नहीं होगी
  • कंटेनमेंट जोन और देहरादून के नगर निगम इलाकों में नहीं खुलेंगे मंदिर,
  • DM मंदिर,कमेटियों ट्रस्ट समेत तमाम मंदिर प्रबंधकों से चर्चा कर रिस्ट्रिक्शन रख सकते हैं

किस प्रकार खुलेंगे रेस्टोरेंट?

  • होटल रेस्टोरेंट खोलने के आदेश जारी
  • कंटेनमेंट जोन और देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट नहीं खुल पाएंगे
  • होटल से जुड़े हुए लोग कोविड-19 से इनफेक्टेड शहरों और वहां से जुड़े और लोगों की बुकिंग नहीं लेंगे
  • होटल में कस्टमर से लिखित में अंडरटेकिंग ज़रूरी – उत्तराखंड में किसी भी सार्वजनिक स्थल और पर्यटन स्थल में नहीं जाएंगे
  • सभी होटल और रेस्टोरेंट्स प्रबंधकों को राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा
  • सभी रेस्टोरेंट सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुले रह सकते हैं वहीं सभी रेस्टोरेंट मालिकों को अपने यहां आने वाले कस्टमर्स का रिकॉर्ड रखना होगा ,
  • इसके अलावा कौन वेटर किस टेबल में सर्व करेगा इसको भी रिकॉर्ड में मेंटेन करना होगा दिन और समय के अनुसार

किस प्रकार खुलेंगे शॉपिंग मॉल?

  • शॉपिंग मॉल सुबह 7:00 से शाम के 7:00 बजे तो खुल सकेंगे
  • देहरादून के नगर निगम क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन मैं नहीं खुल सकेंगे शॉपिंग मॉल,
  • सभी शॉपिंग मॉल को सोशल डिसटेंस, मास्क सेनेटाइज़र की व्यवस्था के साथ AC को लेकर भी गाइडलाइन का अनुपालन ज़रूरी
  • मॉल के अंदर अधिकतम 50% दुकानें ही 1 दिन में खुल सकेंगी
  • बड़ी संख्या में लोग मॉल में ना पहुंचे इसको लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा मॉल प्रबंधन के साथ कोआर्डिनेशन जरुरी