December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | कुम्भ के साथ होगा ‘नेत्र कुम्भ’

सामाजिक संस्था 'सक्षम' की ओर से हरिद्वार महाकुंभ के अंतर्गत नेत्र कुंभ का होगा आयोजन।

 

हरिद्वार | देश की प्रमुख सामाजिक संस्था “सक्षम” की ओर से हरिद्वार महाकुंभ के अंतर्गत नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 01 लाख से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था की ओर से 07 नेत्र चिकित्सालय में संस्था के केंद्र बनाए जाएंगे जहाँ जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बड़े पैमाने पर इस महाआयोजन की तैयारी की जा रही है।

हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए “सक्षम” के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. संतोष करलेती ने बताया कि इस आयोजन के लिए सात स्थानों स्वामी विवेकानंद मेडिकल हेल्थ मिशन, अवधूत मंडल आश्रम, हंस फाउंडेशन नेत्र चिकित्सालय बहादराबाद, दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडी घाट, शांतिकुंज, नीलकंठ नेत्रालय कनखल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय तथा पंत द्वीप में केंद्र बनाए गए हैं।

 चमोली आपदा | ग्लेशियर टूटा या हुआ हिमस्खलन,, पता लगाने पहुंचे डीआरडीओ वैज्ञानिक

देश के उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सालयों से विशेषज्ञ चिकित्सक यहां मरीजों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। “सक्षम” के जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि यह महाकुंभ 11 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से नेत्र महाकुंभ का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।