Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | रजत अग्रवाल सातवी बार बने ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष

1 min read
रजत अग्रवाल सातवी बार बने ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष

रिपोर्टर – सुनील सोनकर  

मसूरी | मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के  दो वर्षीय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।बुधवार को मसूरी राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में एसोसिएशन के महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनाव हुआ जिसको लेकर सुबह 9 बजे मतदान शुरू किया गया जो शाम 3 बजे तक चला। महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा और भरत कुमाई के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें जगजीत कुकरेजा ने 140 मतों से विजय हासिल करी। जगजीत कुकरेजा को 495 मत प्राप्त हुए व भरत कुमाई को 355 मत मिले। वही कोषाध्यक्ष पद में नागेन्द्र उनियाल ने राजेश गोयल को 207 मतों से हराया। नागेन्द्र उनियाल को 527 मत प्राप्त हुए व राजेश गोयल को 320 मत मिले। वही मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिये गए थे वहीं रजत अग्रवाल सातवी बार मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने |

हरिद्वार | कुंभ मेले की हुई शुरुआत श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। उन्होने कहा कि एसोसिएशन का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया वहीं चुनाव के दौरान सभी नियमों का पालन करते हुए कोविड के नियमों का भी पालन करवाया गया वही बिना मास्क के किसी भी मतदाता को मतदान करने नहीं दिया गया। उन्होने कहा कि जल्द एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करवाया जायेगा।

रेलवे का बड़ा कदम – अब रात में नहीं चार्ज होगा मोबाइल फोन, लैपटॉप

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा व्यापारी हित में लगातार कार्य किया है जो आगे भी किया जायेगा। उन्होने कहा  िकवह प्रशासन सरकार और व्यापारियों के बीच सेतु का कार्य कर रहे है वही व्यापारियों की समस्याओं को हर हाल में हल करने का प्रयास किया जाता है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]