Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी : पहाड़ों की खूबसूरती देखने पहुंचे सैला‍नी, कुदरत के नजारे देख हुए मंत्रमुग्‍ध

1 min read
मसूरी के पास के क्षेत्र बुरांशखंडा धनोल्टी कद्दूखाल सुरकंडा देवी काणाताल बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं। कुदरत के इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए देहरादून हरिद्वार मेरठ मुजफ्फरनगर नोएडा दिल्ली हरियाणा व पंजाब से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हैं।

मसूरी| बीते दो दिनों से बुरांशखंडा, धनोल्टी, कद्दूखाल, सुरकंडा देवी, काणाताल बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं। कुदरत के इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए देहरादून, हरिद्वार, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। वहीं, सड़क पर बर्फ जमने और पर्यटकों की भीड़ के कारण दिनभर जाम लग रहा है। बुरांशखंडा से धनोल्टी तक वाहन रेंगते हुए पहुंच पा रहे हैं। सोमवार को मसूरी जेपी बैंड-बाटाघाट से मसराना, सुवाखोली-बुरांशखंडा तक सड़क पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। वहीं, मसूरी से सटे नागटिब्बा में भी भारी हिमपात हुआ है। हालांकि, मसूरी में बर्फबारी की उम्मीद लगाए पर्यटकों को निराश होना पड़ा है।

रविवार रात को फिर से भारी हिमपात होने से बुराशंखंडा से कद्दूखाल व काणाताल तक सड़क पर एक फीट से अधिक बर्फ जम गई। इस कारण आवागमन भी बाधित हो गया है। बर्फ हटाने के लिए प्रशासन ने कई जेसीबी लगाई हैं। भारी हिमपात से बिजली-पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हैं। इस कारण इन क्षेत्रों में दो दिनों से आपूॢत ठप है।

एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि धनोल्टी में एक फीट से अधिक हिमपात हुआ है। बुराशखंडा से धनोल्टी, बटवालधार, कद्दूखाल, काणाताल तक सड़क से बर्फ हटाने के लिये कई जेसीबी लगाई गई हैं। अगर मौसम साफ रहता है तो अगले पांच-छह घंटों में धनोल्टी-चंबा मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात बहाल हो सकता है। कहा कि रात को पाला गिरने से मुश्किलें बढ़ रही हैं। एसडीएम ने बताया कि बिजली-पानी की लाइन की मरम्मत के लिए ऊर्जा निगम व जल संस्थान के कर्मचारी काम कर रहे हैं।