Home देश सांसदों को 65 की बिरयानी के लिए देने होंगे 100

सांसदों को 65 की बिरयानी के लिए देने होंगे 100

नई दिल्ली। संसद की कैंटीन में अब हैदराबादी चिकन बिरयानी के स्वाद के लिए सांसदों को 65 रुपए की जगह 100 रुपए चुकाने होंगे। 20 रुपए का जूस 60 रुपए में मिलेगा। दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने कैंटीन की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत सबसे सस्ती रोटी होगी जो 3 रुपए में मिलेगी। कैंटीन के रेट में 30 से 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। अब यहां वेज खाना 100 रुपए में मिलेगा, जो पहले करीब 60 रुपए में मिलता था। वेज बफे के लिए 500 रुपए चुकाने होंगे। चिकन बिरयानी, चिकन कटलेट, चिकन फ्राई और वेज थाली का रेट 100 रुपए है। चिकन करी के लिए 75 रुपए चुकाने होंगे। मटन बिरयानी, मटन कटलेट के लिए 150 रुपए और मटन करी के लिए 125 रुपए का भुगतान करना होगा। यहां आलू बोंडा, ब्रेड पकौड़ा, दही और समोसे का रेट 10 रुपए रखा गया है। डोसा 30 और 50 रुपए का होगा। पहले 2 रुपए में रोटी, 6 रुपए में आलू बोंडा, 10 रुपए में डोसा,10 रुपए में पकौड़ा मिलता था।

8 करोड़ रुपए सरकार के हर साल बचेंगे

नए फैसले से सरकार को 8 करोड़ की सालाना बचत होगी। पहले सरकार इस पर सब्सिडी देती थी। हर साल सरकार इसके लिए 20 करोड़ रुपए चुकाती थी। संसद भवन, लाइब्रेरी और संसदीय सौंध में कैंटीन की रसोई को पिछले 52 साल से रेलवे चला रहा था। अब इसका संचालन भारतीय पर्यटन निगम के जिम्मे है।

You may also like

Leave a Comment