Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी में गौला पुल से आवाजाही शुरू

1 min read
क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल पर हुयी वाहनों की आवाजाही शुरू ।

हल्द्वानी| 18 अक्टूबर को भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल पर दोपहिया और हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। आम जनता ने गौला पुल से हल्की फुलकी आवाजाही शुरू कर दी है, क्षतिग्रस्त गौलापुल के एप्रोच की मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो गया है जिसके चलते हल्के और दोपहिया वाहन आवाजाही करने लगे हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिन में गौला पुल से भारी वाहनों की भी आवाजाही शुरू हो जाएगी जिसके बाद हल्द्वानी से गौलापार, टनकपुर और चंपावत जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को भारी बारिश के चलते बड़ा पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद हल्द्वानी का गौलापार, सितारगंज, और खटीमा आदि इलाकों से संपर्क पूरी तरह कट गया था, उत्तराखंड सरकार और केंद्रीय मंत्रियों के लगातार निरीक्षण के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने काम में तेजी दिखाते हुए क्षतिग्रस्त गौला पुल के एप्रोच का काम लगभग पूरा कर लिया है। जिस पर हल्के वाहन अब आवाजाही करने लगे हैं, जिलाधिकारी नैनीताल ने भी उम्मीद जताई है की गौला पुल पर आवाजाही वाहनों के लिए जल्द शुरू करा दी जाएगी गौला पुल के एप्रोच की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद आईआईटी की एक टीम भी गौलापुल का सर्वे करेगी वही आज डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने भी गौला पुल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया ।