देहरादून: मोस्ट वाण्टेड ईनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने हरियाणा-दिल्ली का मोस्ट वाण्टेड व एक लाख का ईनामी गैगस्टर अनिल लीला पहलवान नाम का एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
ख़ास बात:
- हरियाणा-दिल्ली का मोस्ट वाण्टेड व ईनामी गैगस्टर गिरफ्तार।
- आरोपी के उपर 5 लोगों की हत्या व करोड़ों रूपये की फिरौती के साथ-साथ अपहरण के कई मामले दर्ज हैं।
- क साल से परिवार के साथ नाम बदलकर देहरादून मे रह रहा था।
देहरादून: देहरादून पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हरियाणा-दिल्ली का मोस्ट वाण्टेड व एक लाख का ईनामी गैगस्टर अनिल लीला पहलवान नाम का एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के उपर 5 लोगों की हत्या व दर्जनो लोगों से करोड़ों रूपये की फिरौती के साथ-साथ अपहरण के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर दिल्ली एंव हरियाणा मे 1— 1 लाख का ईनाम घोषित है , वहीं बताया जा रहा है कि 2018 मे दिल्ली से पैरोल मे फरार होकर एक साल से परिवार के साथ नाम बदलकर देहरादून मे रह रहा था।
उधर डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया की आरोपी पर 10 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं।