Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | शिक्षा सचिव ने किया वर्चुअल कक्षाओं का मुआयना

1 min read
'वर्चुअल क्लास उन स्कूलों के लिए कारगर सिद्ध हो रही हैं जो स्कूल पूर्व से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं।'

 

पौड़ी | उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा सचिव व जिले के प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम आज पौड़ी दौरे पर रहे। इस दौरान शिक्षा सचिव ने सरकारी स्कूलों में चल रही वर्चुअल क्लास का जायजा लेकर ये जानने का प्रयास किया कि वर्चुअल क्लास छात्रों के पठन-पाठन में कितनी कारगर सिद्ध हो रही हैं।

शिक्षा सचिव ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी और खोलाचौरी का मुआयना किया। शिक्षा सचिव ने बताया कि वर्चुअल क्लास उन स्कूलों के लिए कारगर सिद्ध हो रही हैं जो स्कूल पूर्व से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही क्लास बेहतर परिणाम भी देंगी।

विद्यालय शिक्षा सचिव ने बताया कि वर्चुअल कालसेज का लगातार फीडबैक भी लिया जा रहा है जिससे छात्रों की किसी तरह की परेशानी न हो। शिक्षा सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं ऐसे में छात्रों का सिलेबस भी वर्चुअल कॉल्स के जरिये पूरा करवाया जा रहा है जिससे स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहे।