Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

औली | गोरसों चोंन्या बुग्याल में भटके 3 पर्यटक सफलतापूर्वक रेस्क्यू

1 min read
डे-हाईकिंग के दौरान ये तीनों गोरसों चोंन्या के घने जंगलो में भटक गए थे।

 

औली, जोशीमठ | हिमक्रीड़ा स्थली औली से हाईकिंग पर गोरसों चोंन्या बुग्याल के जंगलों में दिल्ली से आये तीन पर्यटकों के रास्ता भटकने के बाद जोशीमठ एडवेंचर एसोसिएशन ने उन्हें सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

लगभग तीन घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सर्च रेस्क्यू टीम के संतोष और विवेक रास्ता भटके हुए पर्यटकों के लिए देवदूत से काम नहीं थे और पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू करने में सफल रहे।

आपको बता दें कि ये पर्यटक जिनमें एक युवती और दो युवक शामिल थे, दिल्ली से औली घूमने पहुँचे थे। डे-हाईकिंग के दौरान ये तीनों गोरसों चोंन्या के घने जंगलो में भटक गए थे। गनीमत रही कि पर्यटक गूगल सर्च से स्थानीय एडवेंचर संघ जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार और सचिव संतोष सिंह से संपर्क साध सके।

संघ के सचिव संतोष सिंह ने बताया कि उनको इन पर्यटकों की एक कॉल आई जिसके बाद इनकी लोकेशन ट्रेस कर टीम रवाना हुई।

मदद को रवाना हुए दोनों युवा ऑपरेटर संतोष कुंवर और इंटरनेशनल स्कीयर विवेक पंवार द्वारा रात के अंधेरे में सर्दी और माइनस तापमान में बिना किसी मदद के औली गोरसों के जंगलो से होकर तीन घंटों में आखिरकार इन्हें ढूँढ निकाला गया।

एडवेंचर संघ के संतोष और विवेक द्वारा नई जिंदगी मिलने पर तीनों पर्यटक इनके शुक्रगुजार हैं। फिलहाल तीनों पर्यटक सकुशल और स्वस्थ है और आज अपने गन्तव्य को रवाना हो गए है।