December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विधवाओं से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

युवक पर महिलाओं को मेट्रीमोनियल साइट्स पर शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने का आरोप है।

ख़ास बात:

  • भोली भाली महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगे लाखो रुपये।
  • मेट्रीमोनियल साइट्स पर बनाता था विधवाओं को अपना शिकार।
  • 10 लाख की ठगी को अंजाम देकर खरीदी कार।

देहरादून: महिलाओं को सुनहरे सपने दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले शातिर युवक को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर महिलाओं को मेट्रीमोनियल साइट्स पर शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने का आरोप है।

अपने आप को स्टील कंपनी का मैनेजर बताने वाला ये युवक भोली भाली विधवाओं को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर उनके जीवन की जमापूंजी लेकर रफूचक्कर हो जाता था। मनीष नाम के इस युवक पर हाल ही में देहरादून निवासी एक युवती ने कैंट थाना क्षेत्र में शारीरिक शोषण और ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले की छानबीन कर युवक की गिरफ्तारी कर ली है ।

गौरतलब है कि यह युवक मेट्रीमोनियल साइट्स पर पहले विधवाओं, विकलांगो की प्रोफाइल चेक कर उनको शादी का प्रपोजल भेजा करता था और शादी के नाम पर महिलाओं से शादी का झांसा देने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था। यह युवक पहले वही कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है और इस पर दिल्ली में इसी तरह के कई मुकदमे दर्ज है।