महाकुम्भ के लिए केंद्र से पैरा मिलेट्री फोर्स की 40 कंपनी की अनुमति मिली
SSB और CISF की 07- 07 कम्पनी, ITBP की 06 कम्पनी, BSF और CRPF की 10- 10 कम्पनी कुंभ में तैनात होंगी।
हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 होने वाले कुम्भ के लिए केंद्र से 40 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स की अनुमति दे दी गई है। जिसमें SSB और CISF की 07- 07 कम्पनी, ITBP की 06 कम्पनी, BSF और CRPF की 10- 10 कम्पनी कुंभ में तैनात होंगी। साथ ही एनएसजी और स्नाइपर्स के जवानों के अलावा बम डिस्पोजल स्क़वाएड की टीमों की तैनाती की भी केंद्रीय गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है।
कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया इन कंपनियों की एक जनवरी से 04 चरणों मे तैनाती होगी। कुंभ आईजी संजय गुंज्याल के अनुसार कुंभ मेले के लिए 40 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की अनुमति हमें मिल चुकी है जिसकी पहली टुकड़ी 01 जनवरी को मिल जाएगी जिसमें पांच कंपनियां होंगी।
संजय गुंज्याल ने बताया कि 40 सेंट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स की टुकड़ियां चार चरणों में कुंभ के लिए हमें प्राप्त होगी पहली 01 जनवरी को दी जाएगी जिसमें 05 टुकड़ी होंगी। दूसरी 01 फरवरी को सात टुकड़ी दी जाएंगी उसके बाद मुख्य शाही स्नान पर हमें 12 और 14 टुकड़ियां हरिद्वार पहुंच जाएंगी, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पहले ही सुरक्षा के लिहाज से यह सब टुकड़ियां हमें दी गई हैं साथ ही कुंभ के लिए एनएसजी के कमांडो और स्नाइपर भी हमें कुंभ की सुरक्षा को देखते हुए उपलब्ध कराए गए हैं जिससे हरिद्वार में होने वाले 2021 कुंभ को भव्य और दिव्य के साथ सुरक्षित भी बनाया जा सके।