सेल्फ क्वारंटीन में हैं सभी मंत्री: मदन कौशिक
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।
ख़ास बात:
- कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आया बयान
- मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री क्वारंटीन में
- गाइडलाइन्स का किया जाएगा पालन
- सेल्फ क्वारंटीन में हैं सभी मंत्री
देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।
साथ ही बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जो भी निर्णय आएगा उसका भी पालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के 22 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और सभी को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कया गया है। वहीं इस खबर के बाद से मंत्री मंडल में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है जिस वजह से सारे मंत्रियों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।