December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हादसा: ट्रांसफॉर्मर में अचानक बिजली आने से लाइनमैन की मौत

मामले को गंभीरता से लेते हुए विधुत विभाग एस डी ओ ने मृतक के परिजनों को आष्वासन दिया है कि  घटना की जांच की जाएगी।

खास बात:

  • ड्यूटी पर हुई लाइनमैन की मौत
  • ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर रहा था लाइनमैन
  • ट्रांसफॉर्मर में अचानक बिजली आने से हुआ हादसा
  • मृतक के परिजनों का विद्युत विभाग पर लापरवाही सका आरोप

भगवानपुर: खबर भगवानपुर से है जहां करंट लगने से राजिंदर नामक लाइनमैन की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन ड्यूटी पर था और चुड़ियाला गांव में ड्यूटी करने गया हुआ था जहां अचानक ट्रांसफॉर्मर में बिजली आने से युवक करंट की चपेट में आ गया। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण ने विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दी जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया।

जहां जांच के बाद डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे विद्युत विभाग को इस घटना का जिम्मेंदार बता रहे हैं,साथ ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए विधुत विभाग एसडीओ मनोज अग्रवाल ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि  घटना की जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी आपको बतादें कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी को विद्युत विभाग में नौकरी का आश्वासन दिया गया है।