Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विधिक सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई

पौड़ी | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पौड़ी तहसील में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पौड़ी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की मदद से लोगों को विधिक सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी मुहैया करवाई गई।

उन्होंने कहा की तहसील पौड़ी पहुंचकर लोगों ने अपने घरेलू पारिवारिक व गांव की समस्याओं को रखा उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर लिया गया है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकरण में कानूनी सलाह लेना चाहता है तो उसे भी निशुल्क कानूनी सलाह दी जाती है साथ ही निशुल्क अधिवक्ता भी मुहैया करवाया जाता है।

इसकी साथ ही उन्होंने आने वाले समय जनपद पौड़ी मे विभिन्न तहसीलो में आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रम में भी अधिक से अधिक लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहने की सलाह दी है।