September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर हुआ विवाद

सरकार द्वारा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया

 

हरिद्वार | हरिद्वार में कुम्भ मेला मार्च में होना है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है, मगर कोरोना संक्रमण के चलते कुम्भ के स्वरूप को लेकर संशय बना हुआ है। दूसरी ओर एक और विवाद कुंभ के लिए खड़ा हो गया है सरकार द्वारा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के  लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है, जिसका विरोध अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने किया है। उनका कहना है कुम्भ में आने वालों श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करना संभव नही है क्योकि करोड़ों लोग कुंभ में आते हैं, वैसे भी हम ईश्वरीय निमंत्रण दे रहे हैं तो कुंभ में आने वाला भगवान हुआ और भगवान लाइन में खड़े होंगे क्या।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि कुम्भ में आने वाले श्रद्धालु करोना गाइडलाइन का पालन करें लेकिन रजिस्ट्रेशन किया जाना असंभव है। आने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कराने की बात की जा रही है वह नहीं हो पाएगा, करोड़ों लोग कुंभ में आएंगे आप कहां तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, एक तरफ तो आप कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को ईश्वरीय निमंत्रण भेज रहे हैं और जिसको हम निमंत्रण भेजते हैं वह भगवान स्वरूप होता है तो आने वाला श्रद्धालु भगवान है तो उसको लाइन में थोड़ी खड़ा करेंगे, आए दर्शन करें जाए स्नान करें। इसमें कोई घबराने की बात नहीं है जो लोग यह हव्वा बना दिए हैं कि एक टेंट में करोना आ जाएगा तो सबको हो जाएगा। यह सब गलत बात है इसका भ्रम न फैलाया जाए। मैं तो 6 महीने से यही कह रहा हूं मेला सकुशल कराने का दायित्व उत्तराखंड सरकार और उनके अधिकारियों का है।

वही इस पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है रजिस्ट्रेशन को जनरल नहीं किया गया है सिर्फ कुंभ स्नान पर किया गया है। जब कुंभ का प्रमुख स्नान होगा सिर्फ उसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, क्योंकि वह हाईकोर्ट ने मांगा है कि कुंभ में आप करोना से बचाव के लिए क्या-क्या कर रहे हैं, इसलिए इसकी आवश्यकता पड़ रही है।

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है रजिस्ट्रेशन के संबंध में अवगत कराना चाहता हूँ कि पूरे उत्तराखंड में जितने भी एंट्री प्वाइंट हैं और जो डिस्ट्रिक्ट है उनमें पहले से ही रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई चल रही है, और रजिस्ट्रेशन कोई नई कार्रवाई नहीं है, आप देखेंगे हर जनपद में स्मार्ट सिटी पोर्टल पर जो भी व्यक्ति स्टेट के अंदर से या इंटर स्टेट एंट्री कर रहा है उनके लिए रजिस्ट्रेशन किया जाना पहले से आलरेडी एडवाइजरी है, और रजिस्ट्रेशन हेतु पहले से भी अपील किया गया है, इसी क्रम में अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *