November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | पाबौ में खूंडेश्वर बैसाखी मेले का हुआ शुभारंभ

प्रदेश सरकार द्वारा खूंडेश्वर मैदान के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी गयी|

पौड़ी | पौड़ी से सटे विकासखंड पाबौ में आज से खूंडेश्वर बैसाखी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक का धन सिंह रावत ने किया।

इससे पहले पाबौ क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। मेले के पहले दिन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी तो कल मेले में गढ़वाली गायक किशन महिपाल गढ़वाली गीतों से समां बांधेगे। इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि खूंडेश्वर मेला बहुत पौराणिक समय से  मनाया जा रहा है। जिसके लिए वे मेला समिति के अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खूंडेश्वर मैदान के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी जा रही है जिससे इस मैदान को सुंदर और भव्य बनाया जा सके।

पौड़ी कांग्रेस के दिग्गज नेता जल्द हो सकते हैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल-सूत्र

मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि कोरोना काल में आयोजित हो रहा बैसाखी मेले में सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही मेला समिति द्वारा समय-समय पर मेले के सभी स्थानों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

सूरत | शमशान गृह में 24 घंटे जल रही चिताएं, पिघल रही भट्टियाँ

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें मेले के लिए 500 लोगों की अनुमति दी गई है। जिसके अनुरूप ही लोग मेले में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो इसके लिए आवश्यक पुलिस बल भी मेले में तैनात है।

हल्द्वानी | दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]