Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | 17 छात्र, 4 शिक्षक कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

1 min read
कोरोना संक्रमित बच्चों को स्कूल के पास एक बड़े हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है |

रिपोर्टर- सुनील सोनकर 

मसूरी | उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं, मसूरी में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है | मसूरी के हैप्पी वैली के तिब्बतन होम स्कूल में 17 बच्चे और चार शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं , जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है |

17 बच्चों 4 शिक्षक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इनके संपर्क में आए बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है ,कोरोना संक्रमित बच्चों को स्कूल के पास एक बड़े हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है , साथ ही हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम इन 17 संक्रमित बच्चों 4 शिक्षक के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रख रही है |

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित क्षेत्र के आसपास सैनिटाइज कराया जा रहा है, बता दें कि इससे पूर्व भी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक एकेडमी में 3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे  जिन्हें अकादमी परिसर के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है |

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]