Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘शिक्षा विभाग में सरकार का हस्तक्षेप डाल रहा गुणवत्ता पर प्रभाव’

डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा विभाग को कोर्ट व शासन चला रहे हैं। शिक्षा विभाग में स्थानांतरण, पदोन्नति जैसे विभागीय कार्यों में सरकार अत्यधिक हस्तक्षेप कर रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
पौड़ी

'शिक्षा विभाग में सरकार का हस्तक्षेप डाल रहा गुणवत्ता पर प्रभाव'पौड़ी: पौड़ी में आज राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के के डिमरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डिमरी ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता के चलते शिक्षा दोयम दर्जे में चली गई है। सरकार शिक्षा विभाग के विभागीय कार्यो में अत्यधिक हस्तक्षेप कर रही है जिसका प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है।

यहाँ पढ़ें आज का कोरोना अपडेट: कोरोना अपडेट | हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले, आज का आंकड़ा 500 पार

राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी ने शहर में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा विभाग को कोर्ट व शासन चला रहे हैं। शिक्षा विभाग में स्थानांतरण, पदोन्नति जैसे विभागीय कार्यों में सरकारी अत्यधिक हस्तक्षेप कर रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

डिमरी ने कहा कि सरकार विभागीय कार्यो में बिल्कुल हस्तक्षेप न करें। गुणवत्ता पूरक शिक्षा के लिए मानवीय संसाधनों का होना आवश्यक है। लेकिन शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यो के अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं।

ये भी पढ़ें: पौड़ी की मधु खुगशाल को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी का एलान

डिमरी ने कहा कि शिक्षकों की गोपनीय आख्या ऑन लाइन की जानी चाहिए जिससे शिक्षक अपनी गोपनीय आख्या का अवलोकन कर सके। डिमरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कि सरकार कर संवेदनहीनता ही शिक्षा को दाेयम दर्जे पर ले गई है।

पत्रकार वार्ता में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, कमलेश मिश्रा, राकेश मोहन कंडारी, सीता राम पोखरियाल आदि मौजूद थे।