Home धर्म-कर्म हरिद्वार | ज्योतिर्मठ पीठ की गद्दी के 50 वर्ष पूरे, होगा स्वर्ण जयंती महोत्सव

हरिद्वार | ज्योतिर्मठ पीठ की गद्दी के 50 वर्ष पूरे, होगा स्वर्ण जयंती महोत्सव

हरिद्वार | ज्योतिष पीठाधीश्वर व द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सरस्वती स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के ज्योतिषपीठ पर आसन्न होने के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में 50 कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं।

हरिद्वार पहुंचे स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि ज्योतिर्मठ पीठ की गद्दी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उनके द्वारा देशभर में 02 साल तक स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हरिद्वार में 10 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम तैयारी को लेकर हरिद्वार में स्थित उनके आश्रम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई साधु-संत और कई स्थानों से आये उनके शिष्य मौजूद रहे।

इस दौरान अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार में भी 10 जनवरी को स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज सेवा में विशेष कार्य करने वाले 50 लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment