Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धारचूला | काली नदी तट बंध पर भारत नेपाल का संयुक्त निरीक्षण

1 min read
संयुक्त कमेटी की  रिपोर्ट को  गोपनीय रख कर सरकारों को सोपां जायेगा ।

धारचूला | भारत नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने काली नदी किनारे निर्मित तट बंध का सर्वेक्षण किया नेपाल 20 13 की आपदा के बाद से भारत पर काली नदी किनारे उसकी भूमि पर कब्जे का आरोप लगातार लगाता आया हैं । जिसको लेकर भारत व नेपाल सरकार ने मामले के पटाक्षेप के लिए संयुक्त सर्वे टीम विवादित क्षेत्र के    सर्वेक्षण के लिए गठित की   नेपाल के अधिकारियों ने  कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचकर  भारतीय अधिकारियों से  शिष्टाचार भेट की  उसके बाद दोनों देशों के अधिकारीयों ने  सामूहिक रूप से विवादित  क्षेत्र का सर्वेक्षण  किया हालाकि अभी संयुक्त कमेटी की  रिपोर्ट को  गोपनीय रख कर सरकारों को सोपां जायेगा ।

मसूरी में सादगी से मनाई गई अंबेडकर जी की जयंती

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]