Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में सादगी से मनाई गई अंबेडकर जी की जयंती

1 min read
अंबेडकर जी की जयंती में कोविड के नियमों का खास ध्यान रखा गया

मसूरी। भारतीय दलित साहित्य अकादमी  के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई |  मसूरी में अम्बेडकर चौक पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |

कोई भी देश भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं : अमेरिकी थिंक टैंक

इस मौके पर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही सैकड़ों की तादाद में एकत्रित लोगों ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे भी लगाये।

कार्यक्रम में मोजूद लोगो ने कहा कि डॉ- भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि  बाबा भीमराव अंबेडकर  आजीवन लोगों के हितों के लिए कार्य करते रहे।

कहर बनकर टूटी है कोरोना की दूसरी लहर

उन्होंने बाबा साहेब को इस देश के लिए एक वरदान बताया और उनके महत्व व कार्यों को रेखांकित किया। उन्होने कहा कि ‘मैं’ से ऊपर उठकर ‘हम’ का भाव होना चाहिए।  इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होने  कहा  कि संघर्ष करो, संगठित रहो, शिक्षित बनो, आगे बढ़ो, बाबा साहेब की यह भावना थी।

मल्ल ने कहा कि बाबा साहब सत्य और अहिंसा की पूर्तिमूर्ति थे।  उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ था। वे अपने उच्च मनोबल से जीवन की हर बाधा को पार करते हुए देश को सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक आजादी की समरसता में पिरोने में कामयाब हुए।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]