पौड़ी | इंसानियत फिर हुई शर्मसार, नवजात को फैका कूड़ेदान में
पौड़ी | श्रीनगर गढ़वाल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां 8 माह के नवजात शिशु को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूड़ेदान में फेंक दिया गया। किसी बैग में मौजूद नवजात के शव को एक कुत्ते द्वारा उठाकर ले जाते वक्त पास मौजूद लोगों की नजर पड़ने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है कि नवजात बच्चा फेंके जाते वक्त जिंदा था या नहीं और उसकी मौत कैसे हुई।
हरिद्वार | कुंभ मेले की हुई शुरुआत श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
रेलवे का बड़ा कदम – अब रात में नहीं चार्ज होगा मोबाइल फोन, लैपटॉप
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]