December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ऋषिकेश से बिना अनुमति विदेशी महिला कैसे पहुंची श्रीनगर?

बिना अनुमति स्कूटी से बद्रीनाथ जा रही विदेशी युवती को श्रीनगर गढ़वाल से वापस लौटा दिया गया। सवाल ये उठता है कि आखिरकार कैसे विदेशी महिला श्रीनगर तक पहुंच गई।

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

ख़ास बात:

  • ऋषिकेश से बिना अनुमति कैसे पहुंची श्रीनगर?
  • श्रीनगर गढ़वाल से लौटाई विदेशी युवती
  • खुद को ब्राज़ील का निवासी बताया युवती ने
  • बिना अनुमति के पहुंची श्रीनगर तक 

पौड़ी: लॉकडाउन में बिना अनुमति स्कूटी से बद्रीनाथ जा रही विदेशी युवती को श्रीनगर गढ़वाल में जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गई। कीर्तिनगर पुल पर जब ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक ने उसे टोका तो उसने मेडिकल जांच प्रमाणपत्र तो दिखाया लेकिन वो अनुमति पत्र नहीं दिखा सकी। लिहाजा उसे वापस लौटा दिया गया।

खुद को डॉक्टर बताने वाली ब्राजील निवासी युवती के अनुसार वह पिछले चार वर्षों से लक्ष्मण झूला स्थित एक योगा आश्रम में रह रही है और बद्रीनाथ-केदारनाथ दर्शनों को जा रही थी। बहरहाल सवाल ये उठता है कि आखिरकार ऋषिकेश से बिना अनुमति कैसे विदेशी महिला श्रीनगर तक पहुंच गई।