Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 04 जनवरी, 2022

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष कृष्ण पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि दोइज, भौमवासरे, उ.षा. नक्षत्रे, हर्ष योगे, वालव करणे, मकर की चंद्रमा, जातकर्म, नामाकरण, अन्नप्रासन, दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, चतुर, चंचल, चपल, तथा स्वाभिमानी तथा कुशल वक्ता, अधिवक्ता, तथा जिद्दी हठी, योगी भोगी, सैनिक सिपाही इंजीनियर, कमाण्डर, बिग्रेडियर, तथा लड़ाकू प्रवृत्ति का दानीमानी, तांत्रिक, मांत्रिक, मेहनत करने वाला मजदूर, नेता होगा।

आज का राशिफल

मेष कार्यकुशलता से संतोष, कुटुम्ब में सामान्य क्लेश व अशांति होवे।
वृषभ इष्ट मित्रों से सुख,अधिकारियों से मेल-मिलाप होगा जो कि लाभकारी होगा।
मिथुन कार्यव्यवस्था अनुकूल होगी, सफलता के साधन जुटायें, कार्य बन ही जायेंगे।
कर्क मनोवृत्ति उदार बनायें रखे, तनाव क्लेश से हानि संभंव होवेगी, ध्यान दें।
सिंह समय नष्ट हो व्यावसायिक गति मंद, असमंजस की स्थिति से अवश्य बचें।
कन्या आर्थिक योजना सफल हो, व्यावसायिक स्थिति बनी ही रहेगी।
तुला धन का व्यय, व्यर्थ परिश्रम से हानि संभव होवें, अर्थ हानि होवें, ध्यान दें।
वृश्चिक स्त्रीवर्ग से क्लेश व अशांति तथा विघटनकारी तत्व परेशान होवें।
धनु कुटुम्ब की समस्या सुलझे, तथा धन का व्यय, व्यर्थ भ्रमण कार्य बनें।
मकर कार्य व्यवस्था छिन्न-भिन्न होवें, व्यवसाय गति मध्यम कार्य, अवरोध बनें।
कुंभ दैनिक कार्यगति में सुधार, चिन्ताएं कम हो, तथा कार्य सफल हो।
मीन मनोबल उत्साहवर्धक होवें तथा कार्यगति अनुकूल होगी।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]