September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 03 अप्रैल, 2021

शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु - जानें कैसा रहेगा आपका दिन!
राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रास्त पूर्वे तिथि षष्ठी, शनिवासरे, ज्येष्ठा नक्षत्रे, वरीयान योगे, वणिक करणे, धनु की चंद्रमा, भद्रा दो.11/20 तक व्यापार वाहन क्रय विक्रय, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी किन्तु जिद्दी-हठी, कैशियर, लेखापाल, प्रबंधक, मार्केटिंग मैनेजर, सेल्समेन तथा उत्तम वृत्ति का होगा।

आज का राशिफल

मेष कुटुम्ब की समस्यायें सुलझेंगी, स्थिति पर नियंत्रण रखें, कार्य सफल होंगे।
वृषभ कारोबार में लाभांवित योजना बनेगी, नये कार्य शुरु करेंगे, समय का ध्यान रखें।
मिथुन कार्य कुशलता से संतोष होगा, स्त्री वर्ग से हर्ष होगा, कार्यगति सुधरेगी।
कर्क धन लाभ, आशानुकूल सफलता से हर्ष तथा संतोष होगा, कार्य प्रगति होगी।
सिंह कर्मचारियों की उपेक्षा से हानि होगी, मानसिक बेचैनी से कार्य अवरोध हेगा।
कन्या समृद्धि के साधन बनेंगे, कार्य व्यावसाय में अनुकूलता, अधिकारी से तनाव।
तुला संतान सुख, प्रवास, धन लाभ होगा, मित्र सुखवर्धक होंगे, परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा।
वृश्चिक भाग्य का सितारा प्रबल होगा, बिगड़े कार्य बनेंगे, मित्रों का सहयोग मिलेगा।
धनु मानसिक क्लेश व अशांति से पीड़ा, धन आभाव से अराजक्ता का वातावरण रहेगा।
मकर मनोबल उत्साहवर्धक होगा, मित्रों से परेशानी, किसी के धोखे से बचें।
कुंभ दैनिक कार्यगति में अनुकूलता, चिन्तायें कम हेंगी, सफलता के साधन जुटायेंगे।
मीन कार्यगति में अनुकूलता, चिन्तायें कम हेंगी, सफलता के साधनों में कमी होगी।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_2 enable_autoplay=”true” include_category=”1665,5697″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *