Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

साहित्य सुधा वेबसाइट – अब एक किल्क से हिंदी के प्रति रूचि बढ़ा सकते हैं छात्र

पौड़ी के सरकारी शिक्षक ने साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हिंदी लेखको को नया मंच दिया |

 

 

पौड़ी | पौड़ी जिले में एक सरकारी शिक्षक ने साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हिंदी लेखको को नया मंच देने के साथ ही हिंदी विषय के अध्यापको को हिंदी पाठयक्रम के अध्याय छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये एक ओपन पलैटफार्म तैयार किया है । इस ओपन पलैटफार्म के जरिये हिंदी साहित्यकार जहां अपनी साहित्यक रचानाओं को एक वैबसाईट के जरिये छात्रों के समक्ष रख पायेंगे। तो वहीं अध्यपाक भी हिंदी विषय के पाठयक्रम का आसान अध्याय बनाकर छात्रों की पाठयक्रम को आसान बना सकेंगें ।

दरअसल राजकीय इण्टर कालेज जयहरीखाल के शिक्षक दिनेश पाठक ने साहित्य सूधा नाम से एक वैबसाईट बनाई है। जिसका मकसद छात्रों में हिंदी की तरफ एक नई जागृति पैदा करना है। इस ओपन प्लेटफॉर्म में हिंदी लेखको के साहित्यों का अध्यन छात्र एक किल्क में कर पायेंगें तो हिंदी विषय के अध्यन भी इस वैबसाईट में अब छात्रो को आसान नजर आयेगा।

छात्र साहित्य सूधा डाट इन पर एक किल्क कर हिंदी के प्रति अपनी रूचि बढा सकते हैं। इस वैबसाईट का उद्धघाटन गढवाल मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महवीर सिंह बिष्ट ने करते हुए इस ओपन पलैटफार्म को छात्र हित में बताया है। जो कि छात्रों में एक नई जागृति मातृभाषा  हिंदी के साहित्यों व रचनाओं के प्रति भर पायेगा।

वहीं शिक्षा दिनेश पाठक ने बताया कि छात्र आधुनिकी दौर के तरफ लगातार बढ रहे हैं ऐसे में पुस्तको के बजाय छात्र ऑनलाइन  ही नये विषयों को खोजते नजर आते हैं। ऐसे में हिंदी साहित्य और छात्रों के पाठयक्रम को आसान बनाने के लिये उन्होंने इस नई पहल की शुरूवात की है