Home उत्तराखंड टॉप हरीश रावत की अपील – जुड़िये ‘हल्ला बोल’ से

हरीश रावत की अपील – जुड़िये ‘हल्ला बोल’ से

 

देहरादून | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मोदी सरकार ने लोगों के ऊपर कमरतोड़ महंगाई ला दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम निरंतर आसमान की तरफ बढ़ रहे हैं जिससे आम आदमी का जीवन उतना ही कठिन होते जा रहा है।

लड़की को वश में न करने पर युवक ने तांत्रिक को मारी गोली

हरीश रावत ने कहा कि गरीब आदमी के लिए इस महंगाई में अपने जीवन की नैया खेना बहुत कठिन हो गया है। महंगाई के विरोध में लोगों से अपील करते हुए हरदा ने कहा –  “आईये मेरे तरीके से आप भी कांग्रेस के इस हल्ला बोल का माध्यम बनिये। मैंने 1 घंटे के अपने सांकेतिक #मौन_उपवास के माध्यम से अपनी एकजुटता प्रदर्शित की है, आप भी कोई माध्यम ढूंढिये और अपनी आवाज को कांग्रेस की हल्ला बोल के आवाज के साथ जोड़िये।”

You may also like

Leave a Comment