December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

हरिद्वार में रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों ने कॉन्ट्रैक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया।

हरिद्वार: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों ने कॉन्ट्रैक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने डीएम कैम्प कार्यालय पर धरना दिया और मांगे पूरी करने के लिए नारेबाज़ी की।

धरना दे रहे दर्जनों सफाई कर्मियों का कहना है कि वे रेलवे की अनुबंधित कंपनी अरुण एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं। कंपनी प्रबंधन उनका उत्पीड़न कर रहा है उन्हें ना तो समय से वेतन दिया जा रहा है और जो वेतन उन्हें मिलता है उसमें भी नाजायज़ कटौती की जाती है। इसके अलावा अगर कोई कर्मचारी इसके लिए आवाज उठाता है तो उसे धमकाया जाता है। इसीलिए वे धरना देने को मजबूर हैं।

इन लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वे कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। जरूरत पड़ी तो सफाई कर्मचारी लेबर कोर्ट की शरण भी लेंगे।